
Haven’t you ever felt expressing your love is difficult? How to make her realize that you love her? Here is a love poem for her that can help you express your feelings. And make your loved one realize how deeply you miss her.
Hindi Interpretation ‘Love Poem for her’:
क्या आपको कभी नहीं लगा कि अपने प्यार का इजहार करना मुश्किल है? कैसे उसे एहसास दिलाएं कि आप उससे प्यार करते हैं? यहां उनके लिए एक प्रेम कविता है जो आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद कर सकती है। और आपके प्रियजन को एहसास करा सकती है कि आप उसे कितनी गहराई से याद करते हैं।
Vo Teri Yaadein
ये रास्ते भी अब अंजान लगते हैं,
जो मंजिल लगते थे तुम्हारा हाथ थामने से|
ये खुद की साँसें भी रास नहीं आती,
इनमें भी अब एक नाम सुनाई देता है|
बताने की जरुरत तो नहीं लगती,
पर तेरे आशिकों की कतार में,
उन पागलों में एक और नाम शुमार है,
वो नाम जो अब सिर्फ तेरे होठों पे सजता है|
जब मेरा ही नाम मेरा हो कर भी,
बस तेरे बोलने से अच्छा लगता है|
ये घडी की हर सुई हर पल,
जैसे बता रही हो मुझे|
हर ठहरा हुआ लम्हा जो गुज़रा तेरे बिन,
जैसे चिढ़ा रहे हो मुझे|
साजिश सी लगती है अब हर हवा,
जो छू कर मुझे एहसास दिलाती है|
तेरी उस खुश्बू का,
तेरे हाथों की उस पकड का|
वो हर लम्हे का साथ,
वो तेरी निगाहों से की हुई बात,
सब याद आता है मुझे!
हर वो ख्याल जो जेहन में आता है,
तुझे बोल के केह के सब कुछ,
वापस पुकारने का, थामने का, मानाने का|
पर बेकाबू नही हूँ मैं,
कुछ तो समझ है|
की गर इरादा है तेरा जाने का,
तो तू जा तो बहुत पहले ही चुकी है|
वो तेरा मुझे छेड़ने का अंदाज़,
अपनी ऊन आँखों से केहना दिल की बात|
वो हर लम्हे की याद,
बस तू , मैं, हम और हमारी कायनात|
इस अकेलेपन में मैने,
हर एक बात महसूस की है,
आपकी हर एक अदा याद की है|
हर एक एहसास जिया है,
इन बेदर्द तनहा लम्हों में,
दिल ने तुझे बहुत मिस किया है|
21 comments
Woww Ek dam dil ko chhu gya
Thanks for the appreciation 🙂
nice line
Thanks ji 🙂
Awsm buddy
Thanks bro 🙂 Stay tuned for more updates!!
Behtareen!!!!
Thanks KD baba 🙂 Stay tuned for more updates!!
Beautiful poem Atul ??
Thanks Deepa 🙂 Stay tuned for more updates!!
Esi line to Aaj Tak Mene nai dekhi
Kya bat he atul
Tum to Kamal ho
Chagye guru
Thanks sir 🙂
Thanks sir 🙂
It is so good
Thanks Shubham 🙂 Keep commenting and supporting us !!
Very nice
Thanks Rahul 🙂 Keep commenting and supporting us !!
अदभुत और प्रसंसनीय रचना, विरह रस से भरपूर
Thank you sir:) Keep commenting and supporting us !!
These lines show how much feel and hardwotk u have putted in writing this i will e waiting for next update
Thanks Adarsh 🙂 Keep commenting and supporting us !!