
Dil Se Dhanyawad
This Corona Poem in Hindi is for the fighters who are engaged in saving millions of life everyday. For those who serve the country without any greed and self-pity. These days doctors have shown immense courage and dedication towards their duty of treating victims of corona and saving lives. Same goes for the defence personal and the hospitality industry people. Each one of these individuals, irrespective of their job and designation continues to give their best to fight this pandemic. Many have sacrificed their lives, many haven’t visited their homes since days. Yet they continue to delivere their excellent services to save the nation.
Feelings
This corona poem (in hindi) is our small tribute to all such fighters, to all the doctors, nurses, hospital staffs, policemen, cleaners, researchers. Keep up the good work! Your nation is proud of you! We salute you!
चलती भागती इस दुनिया में अचानक से कुछ आया.
देखते ही देखते ये पूरी संसार में छाया.
पता चला नाम है कोरोना
कर दी इसने महामारी, इस से बचके तुम रहोना
रुक सी गए ये ज़िंदगी
शायद अकेले रहना चाहती है ये धरती.
है कुछ लोग जिन्हे फिकर है हमारी,
कहते है मत जाओ तुम बाहर,
देदो साथ, मिट जाएगा ये कहर.
उनका भी है संसार पर आज हमारी जान बचना ही है बस उनका काम.
हम तड़प रहे ह घर छोड़ बाहर जाने क लिए,
ओर वो तड़प रहे है कुछ पल अपनो क साथ बैठने क लिए.
वो डॉक्टर्स, वो नर्स,
नही है ये भगवान,
पर आज इनके वजह से जिंदा है हम ओर हमारा परिवार.
वो रिपोर्टर्स की मेहनत, वो पूलिस वालो की अहमियत.
वो वॉचमन का खड़ा होना, वो लोग जिनका काम है ग़रीबो का खाना पहुचाना.
साथ इनका अगर तुम दे पाओगे, ये जंग ज़रूर हम जीत जाएँगे .
चलो कुछ पल निकले इनके लिए,
इन्हे दिल से धन्यवाद बोलने क लिए.